फगवाड़ा 11 जून (शिव कौड़ा) आम आदमी पार्टी के युवा नेता वरुण बंगड़ ने पंजाब कैबिनेट के नवनिर्वाचित स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने फगवाड़ा से संबंधित कुछ मांगों की तरफ उनका ध्यान दिलाया जिन्हें शीघ्र पूरा करने का आश्वासन विभागीय मंत्री की ओर से दिया गया। वरुण बंगड़ ने बताया कि कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने फगवाड़ा के विकास हेतु आवश्यक फंड में किसी तरह की कमी न छोडऩे की बात भी कही है और साथ ही निकट भविष्य में संभावित नगर निगम चुनाव को देखते हुए फगवाड़ा के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आम आदमी पार्टी से जोडऩे का निर्देश दिया है। युवा आप नेता ने कहा कि फगवाड़ा कार्पोरेशन चुनाव जब भी होंगे तो आप पार्टी की शानदार जीत यकीनी बनाने के लिये फगवाड़ा की युवा शक्ति पूरी तरह से तैयार है क्योंकि पढ़े लिखे युवा जानते हैं कि फगवाड़ा का समूचा विकास तभी संभव है यदि निगम चुनाव में शानदार जीत के साथ प्रदेश की भगवंत मान सरकार के हाथ और मजबूत होंगे