न्यूज हंट. भोपाल : कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को भोपाल में थे। यहां उनसे पत्रकारो ने पूछा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? उन्होंने कहा कि पहले यह वाला (कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव) आंतरिक चुनाव तो निपट जाए। इसके बाद बोले कि हमारे यहां एक कहावत है- बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे।
उनके इस बयान पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने उन पर मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगाया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया- कांग्रेस परिवार द्वारा चुने गए पहले प्रॉक्सी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार से पूछा गया कि 2024 में कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार कौन होगा। इस पर उनका जवाब था, “बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे।” सबसे पहले मुहर्रम कोई जश्न नहीं बल्कि मातम है! यह मुसलमानों का बहुत अपमान है।
खड़गे ने ट्विटर पर अपील की- कांग्रेस पार्टी ने अपना अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कांग्रेस देश की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है। इस चुनाव में उम्मीदवार के रूप में मुझे आपके वोट और समर्थन की उम्मीद है।