9.3 C
Jalandhar
Monday, January 26, 2026

बड़ी संख्या में आप वालंटियर कांग्रेस में हुए शामिल, अरोड़ा ने किया स्वागत

होशियारपुर 29 नवंबर (न्यूज़ हंट )- पंजाब सरकार द्वारा जनभलाई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के चलते जनता को इनका काफी लाभ मिल रहा है। जिसके चलते आम लोग कांग्रेस में शामिल होना आज अपना गौरव समझ रहे हैं। इसी कड़ी के तहत आम आदमी पार्टी के वालंटियरों ने कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर कमल हुसैन, योगेन्द्र शाहिद, सिप्पी सैनी, शम्मी, उमंग, नोनू, गैरी, अज्जू, सुरेन्द्रपाल आदि साथियों सहित आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने उनका स्वागत किया। इस मौके कमल, योगेन्द्र व अन्यों ने कहा कि आप में न तो वालंटियरों की कोई कद्र है और न ही उनके पास पंजाब की बेहतरी के लिए कोई पालिसी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब में कांग्रेस सरकार तो दूसरी तरफ होशियारपुर में सरकार की योजनाओं को लागू करने में श्री अरोड़ा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिनके चलते आज हमारा शहर विकसित शहरों की श्रेणी में खड़ा हो गया है तथा गांवों में भी रिकार्ड विकास कार्य करवाए गए हैं। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरमजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार विकास को प्राथमिकता देती है और भविष्य में भी हलके के सर्वपक्षीय विकास को प्राथमिकता दी जाती रहेगी। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सरपंच बलजिंदर कुमार सोनू, विजय सरोज, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सरपंच मनप्रीत, सरपंच राज कुमार राजू, सरपंच उगदित, संयुक्त सचिव राजिंदर कुमार, पार्षद मुकेश मल्ल सागर व पवित्रदीप सिंह, मनमोहन संह कपूर, गुरदीप कटोच व राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles