फगवाड़ा 27 अक्तूबर (न्यूज़ हंट)- बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने मायोपट्टी में बाबा बंदा सिंह बहादर की याद में चल रहे प्रोग्रामों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी को नमन किया और बाबा बंदा सिंह बहादर जी के अंश-वंश, सिख राजपूत भाईचारे से सिरोपाओ की बख्शिश लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान प्रैस से मुखातिब होते हुए सरदार गढ़ी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सत्ता में आकर सिख राजपूत भाईचारे की