फगवाड़ा 6 दिसंबर (शिव कौड़ा) ब्लाक फगवाड़ा के गांव चक हकीम की पंचायत ने आज सरपंच वरुण बंगड़ के नेतृत्व में भारतीय संविधान के निर्माता और देश के पहले कानून मंत्री डा. बीआर अम्बेडकर की 68वीं पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सरपंच वरुण बंगड़ ने कहा कि डा. अंबेडकर का जीवन संघर्षमय था लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इतना ऊंचा मुकाम हासिल किया कि उनकी गिनती उस समय दुनिया के छठे बौद्धिक व्यक्ति के रूप में की जाती थी। उन्होंने कहा कि डा. अम्बेडकर की सोच दूरगामी थी और उन्होंने भारतीय संविधान में हर जाति के दबे-कुचले और गरीब लोगों और महिलाओं को समान अधिकार दिलाये। उन्होंने वर्तमान युवा पीढ़ी को बाबा साहिब डा. अंबेडकर के जीवन संघर्ष से जुड़े साहित्य को पढऩे और उनकी विचारधारा को समझकर मार्गदर्शन लेने की पुरजोर अपील भी की। इस अवसर पर रवि कुमार, परमजीत पंच, शमी बंगड़ पंच, बलवीर कुमार पंच, रजनी पंच, अनीता रानी पंच, सीमा रानी पंच, बिल्ला चौकीदार, कश्मीर कुमार, रमन बंगड़, प्रीत बंगड़, गोपी, हरमन, करण आदि मौजूद थे।