होशियारपुर 07 फरवरी (न्यूज़ हंट)- हलका होशियारपुर के मौजूदा विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुन्दर शाम अरोड़ा की चुनाव प्रचार मुहिम को दिन प्रतिदिन जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। इस दौरान बड़े बुजुर्गों को श्री अरोड़ा ने प्रणाम किया, जिस पर उन्होंने अरोड़ा को जीत का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि हमारी संस्कृति में बड़े-बुजुर्गों को भगवान के समान दर्जा दिया गया है और जिस पर इनका आशीर्वाद होता है उन्हें दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती। इस मौके पर श्री अरोड़ा के समर्थन में एकत्रित जनसमूह ने कहा कि विधायक अरोड़ा ने सरकार में रहते हुए उनके इलाके की जो सेवा करते हुए विकास कार्य करवाए हैं उन्हें भुलाया नहीं जा सकता तथा और भी विकास के लिए वह अरोड़ा के साथ हैं और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा जाएगा। लोगों का स्नेह और सहयोग देखकर गदगद हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि वह जनता के कर्ज को विकास कार्य करवाकर उतारेंगे तथा उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता विकास को वोट देगी व उनके करवाए कार्यों को वोट देकर भविष्य में भी विकास कार्य सुनिश्चित बनाएगी।