जालंधर, 15 जुलाई (न्यूज़ हंट )- कौशल शिक्षा की महत्ता पर ज़ोर देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज विशव कौशल दिवस के अवसर पर कहा कि इससे बेरोजगार युवाओं के लिए रोज़गार के नए रास्तें खुलेगें, जिससे उनका जीवन बदल जाएगा।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर , जो कि पंजाब कौशल विकास मिशन, जालंधर के नोडल अधिकारी भी है, ने कहा कि युवाओं को उच्च कौशल प्रशिक्षण दे कर बेरोजगारी और गरीबी की समस्या को आसानी के साथ हल किया जा सकता है। उन्होनें जोर देते हुए कहा कि अलग -अलग कोर्स में कौशल प्रशिक्षण युवाओं के लिए रोज़गार के नए रास्ते खोल सकता है, जो कि समय की ज़रूरत है। उन्होनें कहा कि कौशल प्रशिक्षण युवाओं के लिए स्व -रोज़गार के अवसर भी प्रदान कर सकता है, जिससे वह सम्मान से अपना जीवन व्यतीत कर सकते है।
श्री सिंह ने ज़िला प्रशासन की तरफ से ज़िले में कौशल विकास प्रोगराम को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए अलग -अलग औद्योगिक संस्थानों को साथ ले कर उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी सांझी की ,जिससे हमारी उद्योग की ज़रूरत अनुसार कौशल विकास प्रोग्राम में सुधार किया जा सके। उन्होंने बताया कि अब आई.टी. और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जुड़े कौशल विकास के कोर्स भी शुरू किये जा रहे है।
ज़िक्रयोग्य है कि विशव कौशल दिवस जिले के सभी कौशल विकास केन्द्रों में मनाया गया है, जिस दौरान इन केन्द्रों पर विशेष कौशल मुकाबले करवाए गए। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि राज्य स्तरीय कौशल मुकाबलों के लिए 80 युवाओं का चयन किया गया है, जिनको आगे जा कर विशव कौशल मुकाबलों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। उन्होनें युवाओं को इस प्रोग्राम में अधिक से अधिक पहुँच कर इस मिशन में सक्रिय भागीदार बनने की अपील की।