न्यूज हंट. बिजनेस डेस्क : देश में 19 नवंबर को बैंक ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने 19 नवंबर को बैंक हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि AIBEA ने भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association) को हड़ताल का नोटिस दिया है। बैंक में हड़ताल होने से लोगों को इस दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, वहीं इस दौरान ATM समेत अन्य बैंकिंग सुविधाओं में भी कस्टमर्स को दिक्कत हो सकती है।
बैंक ने दी हड़ताल की जानकारी : बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि हम सूचित करते हैं कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association) को हड़ताल का नोटिस दिया है और सूचित किया है कि उनके सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में 19.11.2022 को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखते हैं।