न्यूज हंट, करनाल : हरियाणा के करनाल में पुलिस ने Double Murder की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में हत्या के आरोपी विश्वजीत को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। पुलिस ने वह कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है जिससे उसने दोस्त की हत्या की थी। इससे पहले आरोपी अपनी पत्नी की बड़ी बेहरमी से हत्या कर चुका है।
जानकारी के मुताबिक, विश्वजीत के पिता एक समय में विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। विश्वजीत का पहले एक स्कूल था, जिसमें उसका दोस्त केयर टेकर के रूप में काम करता था। विश्वजीत को अपनी पत्नी और दोस्त के अवैध संबंधों को लेकर शक था, जिस वजह से उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
दो महीने पहले आरोपी ने अवैध संबंध के शक में बैट से अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी, उसी ने शनिवार को दोस्त नवीन की भी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। नवीन का प्राइवेट पार्ट भी 90 प्रतिशत काट दिया था। दोस्त की हत्या करके आरोपी विश्वजीत ने कमरे में ताला लगा दिया और दूसरे कमरे में अपने दो बच्चों के साथ रहता रहा। वह दोस्त की लाश को जब तक ठिकाने लगा पाता, उससे पहले ही उसे शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि विश्वजीत ने 3 जून को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। 5 जून को उसका अंतिम संस्कार तक कर दिया था। आरोपी से परिवार और ससुराल पक्ष के लोग संपर्क नहीं रखते थे, इस कारण पत्नी की मौत का पता किसी को नहीं लगा।