20.4 C
Jalandhar
Sunday, December 22, 2024

ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर में लगाया दांतों एवं जबड़ों का 420वां कैंप

फगवाड़ा 3 जनवरी (शिव कौड़ा) गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में उद्योगपति के.के. सरदाना के संरक्षण में संचालित ब्लड बैंक में माता ठाकुर देवी एवं नानक चंद सेठी की समृति में 420वां निशुल्क दंंत चिकित्सा शिविर ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्तरा की देखरेख में लगाया गया। जिसका शुभारंभ रोटरी इंटरनैशनल के पूर्व गवर्नर सतपाल सेठी ने ज्योति प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने ब्लड बैंक द्वारा निष्काम रूप से की जा रही समाज सेवा की प्रशंसा की और साथ ही 8 नए तैयार जबड़े जरूरतमंद वृद्धों को भेंट किये। इस दौरान सी.एम.सी. लुधियाना के विशेषज्ञ डाक्टरों की डा. साहिल पाल व डा. रिचर्ड गिल आधारित 25 सदस्यों की मोबाईल टीम ने 130 दंत रोगियों के दांतों की जांच की। जरूरतमंदों के दांतों की सफाई करके आवश्यक दवा दी तथा रोगियों के खराब हो चुके दांतों को निकाला व फिलिंग की जरूरतमंदों को दवाएं भी भेंट की गई। इसके अलावा 25 नये जबड़े तैयार करने की दूसरी प्रक्रिया को भी पूरा किया गया। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि आगामी कैंप 15 जनवरी दिन सोमवार को लगाया जाएगा। जिसका लाभ दंत रोग से पीडि़त जरूरतमंद ले सकते हैं। इस अवसर पर गुलाब सिंह ठाकुर, नरिन्द्र सिंह सैनी, मोहन लाल तनेजा, गुलशन कपूर, कृष्ण कुमार, सुधा बेदी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles