होशियारपुर (न्यूज़ हंट)- भंगी चोअ में जिन मालिकों की जमीन पड़ती है, उस के ऊपर नि:शुल्क फलों के बाग लगाना व उन्हे पाल पोस कर उन जमीनें के मालिकों को देने पर अब कार्य शुरू होगा। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने आज अपने कार्यालय में पर्यावरण प्रेमियों के साथ एक बैठक के दौरान अपने संबोधन में कहे। तलवाड़ ने कहा कि सिर्फ दो दिन लगे बिजली के कटों ने ही जनता को बेबस कर दिया। सोचने की बात है कि अगर यह कट ज्यादा समय के लिए लगने लगें, तो आदमी के पास जीवन जीने का क्या रास्ता है। उन्होने कहा कि इंसानी गलतियों क कारण धरती का तापमान जिस कद्र बढ़ रहा है, उस से प्रकृति का विनाश होना सुनिश्चित है। अगर हम ने इस विनाश को रोकना है, तो अपने साथ साथ अन्य लोगों को भी प्रकृतिक साधनों के रख रखाव के लिए प्रेरित करना होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रोजैक्ट कलीन एंड ग्रीन होशियारपुर के पालक एस. के. पोमरा ने कहा कि प्रकृति के सभी साधनों को बचाने का एकमात्र उपाय पेड़ लगाना ही है, इस लिए एक लक्ष्य तय कर हमें इस ओर बढऩा चाहिए। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि भंगी चोअ में छोटे छोटे जंगल बना कर प्रकृति के रख रखाव की शुरूआत की जाए।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा, पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़, आर्युवैदिक डाक्टर एस. एस. मानकू, डा. रंजीत रिषी, समाज सेवी बी. एस. जसवाल, सरबजीत कौर, कमलजीत कौर, मंगत राम व अन्य वातावरण प्रेमी भी उपस्थित थे।