होशियारपुर 17 अक्टूबर: भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद व बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जैजों के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने कहा भगवान् वाल्मीकि की शिक्षाओं पर चलते हुए हम सभ्य तथा शिक्षित समाज की रचना करने में अपना योगदान दे सकते हैं।
खन्ना ने कहा की ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ गर्ल्स कॉलेज जैनों में आज भगवान् श्री वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। खन्ना ने कहा कि भगवान्प वाल्मीकि पवित्र महाग्रंथ श्री रामायण के रचयता हैं जो आदिकवि के रूप में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि श्री रामायण एक ऐसा महाकाव्य है जो भगवान् श्री राम के जीवन के माध्यम से हमें जीवन के सत्य, मर्यादा व हमारे कर्तव्यों से हमें परिचित करवाता है। खन्ना ने कहा कि कालेज स्टाफ व छात्राओं ने आज भगवान् वाल्मीकि की शिक्षाओं को विशेष कार्यक्रम के माध्यम से प्रसारित किया। इस मौके कालेज स्टाफ व समूह छात्राओं ने भगवान् वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। इस मौके ट्रस्टी अश्वनी खन्ना, ज्योति भूषण सूद, प्रिंसिपल कर्मजीत कौर सहित समूह स्टाफ व छात्राएं भी उपस्थित थी।