जालंधर, 16 अक्तूबर (न्यूज़ हंट)- भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट उत्सव के सम्बन्ध में आज भगवान वाल्मीकि उत्सव समिति की तरफ से धर्मगुरु बाबा प्रगट नाथ के नेतृत्व में भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला, जालंधर से विशाल यात्रा को भगवान वाल्मीकि तीर्थ, अमृतसर के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यकों और डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री डा. राज कुमार वेरका ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करते हुए संगत को भगवान वाल्मीकि जी के उत्सव की मुबारक देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी बहुत बड़े ज्ञानी और कवि हुए है जिस कारण उनको महारिशी की उपाधि दी गई है और हमें उनके दिखाऐ मार्ग पर चलने की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने श्री रमायण के द्वारा जनता को बुराई पर नेकी की जीत का संदेश दिया। भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षा में बराबरता, आदर्श व्यक्ति, आदर्श राजा बनने का उपदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि रचनात्मिक समाज की सृजना करने के लिए हमें भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षा को अपने जीवन में अपनाने की ज़रूरत है।
इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि उत्सव समिति के अधिकारी, मैंबर और संगत मौजूद थे।