भाजपा प्रत्याशी डा. कमल गुप्ता ने हिसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया चुनाव प्रचार अभियान
हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा): 2014 से पहले का वह दृश्य हमारी सब की आंखों के सामने से गुजरा है जब रसोई गैस के लिए कितनी मारामारी रहती थी । गृहणियों को पूरे-पूरे दिन लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था। गैस काला बाजारी में लेनी पड़ती थी।क्या 10 वर्षो में किसी को लाइनों में खड़ा होना पड़ा है आपके घर पर गैस पहुंचती है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अनेक स्थानों पर जनसंपर्क अभियान के दौरान कही।
भाजपा प्रत्याशी डा. कमल गुप्ता ने अंजनी खारियावाला, कृष्ण सनी, कृष्ण यादव, लक्ष्मी गोयल, पुष्पा, दीपमाला, सतीश सुरलिया, हरीश चौधरी, सुरेंद्र पुलानी, प्रवीन गोयल, डॉ. रमनीक गर्ग, लोकेश शर्मा, बंटी बरदानवाला, अशोक गुप्ता, जयराम दास चावला व पवन सिंगला द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और वोट की अपील की। इस दौरान भारी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित रहे। वहीं मुलतानी चौक पार्क में सुबह की सैर पर पहुंचे लोगों ने डॉ. कमल गुप्ता का जोरदार स्वागत करते हुए अपना पूरा समर्थन देने का वायदा किया।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जनता ऐसी सरकार को दोबारा नहीं लाएगी, जिसके कारण उनको मूलभूत सुविधाओं के लिए लाइन में लगना पड़े। भाजपा सरकार में पिछले 10 वर्षों में अपने कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं काटने पड़े हैं। उनके सभी कार्य घर बैठे ऑनलाइन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिसार सहित पूरे प्रदेश की जनता तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है।