12.6 C
Jalandhar
Saturday, December 28, 2024

भारत में कोरोना के दो नए वेरिएंट की एंट्री, दिल्ली AIIMS के पूर्व डायरेक्टर ने दी ये चेतावनी

न्यूज हंट. नई दिल्ली : देश में फिर से कोरोना के मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 1946 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र में कोरोना के नए XBB वेरिएंट के 18 मामले भी देखने मिले हैं जिनको देखते हुए वहां पर ए़डवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, “नए वेरिएंट की प्रकृति म्यूटेट होने वाली है। कोरोना के इस तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। हालांकि पहले कोई वैक्सीन नहीं थी लेकिन अभी अधिकतर लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका था इसलिए लोगों ने वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी पैदा कर ली है।”
गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा जानकारी दी गई थी कि ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 ने भी भारत में एंट्री ली है। दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट के खिलाफ चेतावनी दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles