8.4 C
Jalandhar
Wednesday, January 29, 2025

भीम नगर में डायरिया की रोकथाम के लिए प्रशासन सक्रिय रुप से प्रयासरतः डिप्टी कमिश्नर

–    भीम नगर में लोगों को जरुरी सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य व नगर नगर की टीमें जुटी

–    मोहल्ले में दो दिन से मैडिकल कैंप जारी, दवाओं के साथ-साथ दिए जा रहे हैं ओ.आर.एस के पैकेट

–    वाटर सप्लाई पाईप को दुरुस्त करवा कर क्षेत्र में क्लोरीनयुक्त पीने का पानी करवाया जा रहे हैं मुहैया

–    नगर निगम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित, सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक मोबाइल नंबर 94634-97791 पर दी जा सकती हैं शिकायत

होशियारपुर, 10 सितंबरः

      डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि भीम नगर इलाके में हाल ही में डायरिया के कई मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय रूप से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य व नगर निगम की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है और प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से चिकित्सा सहायता और आवश्यक दवाओं का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य डायरिया के प्रसार को रोकना और लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। नगर निगम की टीमों ने इलाके में पानी की आपूर्ति की जांच की है और क्लोरीनयुक्त पानी प्रभावित क्षेत्रों में लगातार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे केवल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए क्लोरीनयुक्त पानी का ही उपयोग करें और किसी भी समस्या के लिए तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे घबराएं नहीं जिला प्रशासन की ओर से डायरिया की रोकथाम के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने कमिश्नर नगर निगम अमनदीप कौर, सिविल सर्जन डा. पवन कुमार को अपनी टीमों के साथ भीम नगर क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिए थे ताकि विभाग की ओर से चल रही गतिविधियों का जायजा लिया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोहल्ले में लगातार दूसरे दिन भी मैडिकल कैंप जारी रखा गया है। उन्होंने बताया कि भीम नगर के संस्कार मॉडल स्कूल मैडिकल कैंप में जहां डॉक्टरों की टीमों की ओर से डायरिया से पीड़ित मरीजों की जांच कर दवाइयां व ओ.आर.एस का वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर, एच.आई, ए.एन.एम, आशा वर्करों और वालंटियर टीमें भीम नगर में घर-घर जाकर सर्वे कर क्लोरीन की गोलियां और ओ.आर.एस के पैकेट वितरित कर रही है और मरीजों को दस्त से बचाव और इलाज के लिए ओ.आर.एस घोल तैयार करने के बारे में जानकारी साझा कर रही हैं। आज स्वास्थ्य टीम ने 9 स्टूल सैंपल लिए, जिनमें से 4 मरीजों में हैजा की पुष्टि हुई है, जो सिविल अस्पताल में इलाजरत हैं और उनकी स्थिति स्थिर है।  

      डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि भीम नगर में 6 सितंबर को गली नंबर 2 में सीवर ब्लॉकेज की समस्या ध्यान में आने पर निगम की टीम द्वारा सीवर चैंबरों को खोला गया। जांच में पता चला कि ताजा पानी की एक पाइप टूटकर चैंबर में गिर रही थी, जिसे तुरंत ठीक करवा दिया गया। नगर निगम को सिविल सर्जन कार्यालय से जानकारी मिली कि भीम नगर इलाके में लगातार डायरिया के केस सामने आ रहे हैं, और यहां के लोग उल्टी और दस्त से काफी प्रभावित हैं। इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर और सिविल सर्जन की टीम ने 9 व 10 सितंबर को संयुक्त रूप से भीम नगर क्षेत्र की विभिन्न गलियों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ समन्वय कर तुरंत जल आपूर्ति लाइनों की जांच की और क्षेत्र में क्लोरीनयुक्त टैंकरों से पानी की आपूर्ति की, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 9 सितंबर को क्षेत्र में पीने के पानी के 30 सैंपल भरे, जिनमें से 10 सैंपल हाइड्रोलिक वायल किट से भरे गए थे। उनकी रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और सभी सैंपल सही पाए गए हैं। शेष सैंपल खरड़ स्थित लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

      डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम की ओर से 20-20 लीटर पानी की कैनियां खरीद कर डोर टू डोर सप्लाई की जा रही है। नगर निगम की ओर से इस क्षेत्र में रोजाना सैंपल भरने का काम करवाया जा रहा है व साफ सफाई के लिए टीमें भी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि भीम नगर के एक मोहल्ले में एक सबमर्सिबल पंप मोहल्ला निवासियों की ओर से प्रयोग में लाया जा रहा है, जिसको नगर निगम की ओऱ से तुरंत बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल से डिलीवरी पाइप को खोलकर पानी को ओपन चलाया गया, जिससे इस इलाके की की टंकियों और घरों में जमा पानी की फ्लशिंग करवाई गई ताकि किसी प्रकार की मिलावट से बचा जा सके। इसके अलावा पानी के सैंपल भी लिए गए। जब तक यहां डायरिया नियंत्रित नहीं हो जाता, तब तक नगर निगम की टीम द्वारा इस क्षेत्र में क्लोरीनयुक्त पानी के 3 टैंकरों की आपूर्ति लगातार की जाएगी, और पानी की लीकेज की समस्या पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

कोमल मित्तल ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए भीम नगर इलाके में जगह-जगह फ्लेक्स लगाए गए हैं। किसी भी तरह की पानी की मिक्सिंग आदि की सूचना देने संबंधी अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर अंकित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त नगर निगम कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां सुबह 09:00 बजे से रात 10:00 बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी शिकायत मोबाइल नंबर 94634-97791 पर लगाई गई है, जहां आम जनता पानी की मिक्सिंग संबंधी शिकायत दर्ज करा सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles