31.3 C
Jalandhar
Saturday, July 26, 2025

मज़ारा डींगरीआं स्थित फुटबाल अकादमी के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा रहे खेल प्रतिभा : खन्ना


होशियारपुर 1 सितम्बर (न्यूज़ हंट)- भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना व उनकी धर्मपत्नी मिनाक्षी खन्ना ने गढ़शंकर के गाँव मज़ारा डींगरीआं में स्थित फुटबाल अकादमी का दौरा किया। इस मौके खन्ना दम्पति ने कहा की यह बहुत बड़ी बात है की गाँव माज़रा डींगरीआं में बच्चे बेहतरीन खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदशन कर अपने जिले, प्रदेश सहित अपने देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं


इस मौके खन्ना ने बताया कि माज़रा डींगरीआं के बच्चों ने इसी अकादमी से खेल प्रशिक्षण लेकर पहले राज्य स्तरीय मुकाबलों में जीत हासिल कर अब हाल ही मैं बंगलौर मुकाबलों में भाग लेकर आये हैं जहाँ पहले उन्होंने गुजरात को हराया फिर नवोदय को और उसके बाद हिमाचल प्रदेश को हराया और इनका अगला मैच बांग्लादेश की टीम से हुआ। खन्ना ने कहा कि अकादमी में मिटटी की ग्राउंड में खेलाभ्यास करने वाले बच्चों को वहां एरोस्टेप में खेलने का अभ्यास नहीं था जिसके चलते इन्हे शिकस्त का सामना करना पड़ा। खन्ना ने कहा कि फिर भी बच्चों ने बेहतरीन खेल प्रतिभा तथा जज्बे का प्रदर्शन किया है। खन्ना ने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि अकादमी प्रबंधन के आग्रह पर वे केंद्रीय खेल मंत्रालय से बात कर इस अकादमी की अन्य आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके ताकि बच्चों को खेलाभ्यास करने में कोई दिक्कत पेश न आये। खन्ना ने उन दानी सज्जनों का भी धन्यवाद किया जिनकी मदद से बच्चे बंगलौर खेलने के लिए गए। इस मौके खन्ना दम्पति ने बच्चों की पीठ थपथपाई और उन्हें और अच्छा खेल प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस मौके अकादमी की प्रबंधक कमिटी ने खन्ना दम्पति को सम्मानित भी किया। इस मौके मास्टर संदीप कुमार ठाकुर कोच, विपन राणा, सनी सिंह, गुरप्रीत पल सोनी, लेक्चरार मुलख राज, सतिंदर पाठक, बब्बी पंडित, संदीप राणा, राजेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles