न्यूज हंट. नई दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम ने ईडी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। वाकीलों ने आरोप लगाया गया कि अदालत में उनके हलफनामे के बावजूद सीसीटीवी वीडियो लीक किया गया। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने इस पर मामले में ईडी को नोटिस जारी करते हुए 21 नवंबर को सुनवाई की तारीख तय की है।
तिहाड़ के पूर्व पीआरओ सुनील गुप्ता ने बताया कि जेल के नियमों के तहत सेल के अंदर किसी की मालिश की अनुमति नहीं है। जहां तक फिजियोथेरेपी का सवाल है, हर जेल में एक फिजियोथेरेपी केंद्र होता है, जहां फिजियोथेरेपिस्ट या प्रशिक्षित विशेषज्ञ द्वारा मालिश दी जा सकती है लेकिन जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा था कि कोई सह कैदी मसाज कर रहा है। मसाज फिजियोथेरेपी से अलग है। अस्पताल के फिजियोथेरेपी वार्ड में फिजियोथेरेपी दी जाती है।
कई जेल अधिकारी निलंबित : सत्येंद्र जैन को जेल में सुविधा उपलब्ध करवाने के मामले में जेल अधीक्षक समेत चार जेल अधिकारी और कर्मियों को निलंबित किया गया है। वहीं, 35 से ज्यादा जेल अधिकारी और कर्मियों का जेल बदला गया है।