होशियारपुर 18 सितंबर (न्यूज़ हंट )- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए हैं और सब से ज्यादा देश की पचास प्रतिशत आबादी महिलाओं के लिए अलग अलग योजनाएं ला कर उन के सर्वपक्षीय विकास के लिए जो कार्य किए हैं, उस से समस्त देश की महिलाएं मोदी जी के जन्म दिवस पर उन की लम्बी आयु की कामना करती हैं। इस उपलक्ष्य में आज महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ के नेतृत्व में अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिख कर उन्हे बधाई संदेश भेजे।
इस अवसर पर नीति तलवाड़ ने कहा कि रसोई का धुंआ एवं खुले में शौच, महिलाओं को आज भी मानसिक प्रताडऩा देता था और लाल किले की मुंडेर से बहनों को इस बीमारी से मुक्त करने की घोषणा करने का साहसिक कदम उठा कर मोदी जी ने महिलाओं को एक नई आजादी प्रदान की है। नीति तलवाड़ ने कहा कि इस के इलावा और भी बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर मोदी जी ने एक साधारण परिवार को आर्थिक मंदी से उबारने की पूरी कोशिश की है।
इस मौके पर महिलाओं ने पत्र लिख कर मोदी जी का धन्यवाद किया व उन की लम्बी आयु की कामना की। इस मौके पर उषा किरण सूद, प्रिया सैनी, अंजना कुमारी, रीतिका, शिवानी तलवाड़, नीतू तलवाड़ आदि भी उपस्थित थी।