सांभ लो मापे तां रब मिल जाऊ आपे मुहिम के तहत रेडक्रॉस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
होशियारपुर 5 अगस्त (न्यूज़ हंट)- भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं पूर्व वाईस चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि माता पिता की सेवा भगवान् की सेवा के सामान है। जो मनुष्य अपने माता पिता की सेवा नहीं करता उसके लिए भगवान की पूजा अर्चना करना भी व्यर्थ है।
उपरोक्त विचार खन्ना ने रेडक्रॉस कार्यालय में तकनीकी शिक्षा ने रहे विद्यार्थियों में अपने माता पिता की सेवा भावना का संचार करने हेतु सांभ लो मापे तां रब मिल जाऊ आपे मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। खन्ना ने कहा कि प्रतिस्पर्दा के इस युग में जहाँ युवा पीढ़ी आधुनिकता की ओर कदम बढ़ा रही हैं वहीं व्यस्तता के कारण अपने सर्वोपरि कर्तव्य माता पिता की सेवा से दूर होती जा रही है। खन्ना ने कहा कि माता पिता की सेवा सर्वोपरि है। शास्त्रों में माता पिता की सेवा को भगवान पूजा अर्चना से पहले माना गया है। खन्ना ने कहा की जो बच्चे माता पिता की आज्ञा का पालन करते हैं और उनकी सेवा करते हैं, जिंदगी में वही बचे प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हैं क्यूंकि उनके साथ माता पिता का आशीर्वाद होता है और जिसे माता पिता का आशीर्वाद मिल जाये वही भगवान की कृपा का पात्र बनता है। खन्ना ने विद्यार्थियों से अपील की कि प्रतिदिन अपने माता पिता के साथ अपने पूरे दिनचर्य को सांझा करें तो इससे माता पिता का मन प्रसन्न रहेगा। माता पिता के साथ समय बिताएं और उनकी सेवा करें। इस मौके पर खन्ना ने रेडक्रॉस लाइब्रेरी को किताबें भी भेंट की। इस मौके पर खन्ना के साथ रेडक्रॉस जिला सचिव मंगलेश सूद, स्टाफ व छात्र भी उपस्थित थे।