न्यूज हंट. पठानकोट : 26 सितंबर से शुरु हो रहे नवरात्र के मद्देनजर माता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शनार्थ जाने वाले भक्तों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से 25 व 30 सितंबर को दो भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनें चलाई जाएंगी। पांच दिवसीय यात्रा के तहत यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करवाई जाएंगी। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा।
ट्रेन में यात्रियों को मनोरंजन व यात्रा की जानकारी देने के लिए इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है। स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे। ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, भारत सरकार की पहल देखो अपना देश के अनुरूप, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है।
आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण,होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।