न्यूज हंट. चंडीगढ़ : भगवंत मान सरकार ने टैक्स चोरी रोकने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने मंगलवार को टैक्स खुफिया विंग की स्थापना को हरी झंडी दे दी है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि टैक्स खुफिया विंग से टैक्स चोरी रुकने के इलावा सरकार की आमदनी में भी इजाफा होगा। टैक्स खुफिया विंग एडिशनल कमिश्नर की अगुवाई में काम करेगा। एक सेंट्रलाइज्ड यूनिट के इलावा दो यूनिट और बनाए जाएंगे। सेंट्रलाइज्ड यूनिट में एक ज्वाइंट कमिश्नर, तीन ईटीओ, छह इंस्पेक्टर व छह विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।