जालंधर, 1 मार्च (न्यूज़ हंट)- कृषि और किसान भलाई विभाग की तरफ से आज सभी खाद होलसेल विक्रेताओं की बैठक मुख्य कृषि अधिकारी जालंधर डा. सुरिन्दर सिंह ने करते हुए खादों की सेल स्टाक का रिविऊ किया। उन्होंने सभी खाद विक्रेताओ को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसानों को खाद की बाँट एक अनुसार की जाये। ज़िले के सभी कृषि अधिकारियों को इस सम्बन्धित तुरंत ध्यान देते हुए किसानों के साथ संबंध करते हुए चैकिंग तेज करने और सैंपलिंग करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यदि डीलरो विरुद्ध ऐसी शिकायत आती है तो तुरंत उनको लिखित कार्यवाही के लिए लिखा जाये ,जिससे कानून अनुसार कार्यवाही की जा सके। उन्होंने किसानों को आवेदन किया कि खादों के रैक लगातार ज़रूरत अनुसार आ रहे है और ज़िला जालंधर के लिए और माँग की गई है और किसी किस्म की कमी नहीं आने दी जायेगी और ज़रूरत अनुसार ही खाद की खरीद की जाये। किसानों को आवेदन करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी फ़सल का समय पर निरीक्षण करे, जिससे पीली कूँगी रोग या और किसी कीड़े मकौड़े या बीमारी का समय पर पता लग सके।