12.7 C
Jalandhar
Tuesday, December 16, 2025

युवाओ से फिट इंडिया शपथ के माध्यम से युवाओ को जीवन मे फिट रहने की अपील

पठानकोट 11 सितंबर ( न्यूज़ हंट )-  भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में  13 अगस्त 2021 से 2 अक्टूबर 2021 की अवधि में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है । यह विचार अलका रावत जिला युवा कोआर्डीनेटर नेहरू युवा केन्द्र गुरदासपुर ने जिला पठानकोट में आयोजित रन फार यूनिटी के आयोजन के पश्चात दी । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में एक जिला स्तरीय दौड़ में इसके उपरांत जिले के 75 कस्बों और गांवों में नेहरू युवा केंद्र व  युवा क्लब पदाधिकारियों द्वारा 75 विभिन्न ब्लॉकों के कस्बों व गांवों में दौड़ के कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। वर्णनीय है कि कार्याक्र म को सफल बनाने के लिए स. गुरसिमरन सिंह ढिल्लो एस.डी.एम. पठानकोट मुय अतिथि व श्री आषीश विज कांग्रेसी कार्याकर्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त सर्वश्री आर एल शेखडी पार्क प्रवंधक, आशा भक्त, जनक राज, रोहेल एन.वाय.के. गुरदासपुर, राम लुभाया जिला जन सपर्क अधिकारी पठानकोट, रॉकी मेहरा, नरिन्द्र कुमार निंदी, तरसेम कौशल, अश्विनी काला, अश्विनी शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्याक्रम में वूमैन वैलफेयर सोसायटी व अन्य एन.जी.ओ. की तरफ से विशेष सहयोग दिया गया।

अलका रावत जिला युवा कोआर्डीनेटर नेहरू युवा केन्द्र गुरदासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जनभागीदारी से जन आंदोलन थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में  जिला पठानकोट में  जिला स्तर पर फ्रीडम रन का आयोजन आज दिनांक 11.09.2021 को पर्यावरण पार्क  से लेकर सिंबल चौक से होते हुए पुन: पर्यावरण पार्क  तक किया  गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मे सभी युवा प्रतिभागियों को टी शर्ट एवं कैप का वितरण किया गया । इसके पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, सुभाष चंद्र बॉस, शहीद भगत सिंह जी  को पुष्पांजलि देकर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया एवं कार्यक्रम के समापन मे युवाओ से पुन: इस महाउत्सव मे शामिल होने की अपील की गई साथ ही जानकारी प्रदान की गई की 75 गांवों मे फ्फ्रीडम रन का आयोजन 13 अगस्त से 2 अकतूबर 2021 के बीच करवाया जाएगा ।
इसके पश्चात जिला युवा अधिकारी अलका रावत  द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए व कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा की इस कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्र भारत की आजादी के 75 वर्ष होने के साथ साथ फिट इंडिया मिशन भी है एवं उन्होंने युवाओ से फिट इंडिया शपथ के माध्यम से युवाओ को जीवन मे फिट रहने की अपील की एवं युवाओ को अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया ।
एस.डी.एम. गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने कहा कि करोना काल ने हम सब को एक बात सिखाई है कि हम को अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहना चाहिए और निरंतर हम को योगा व शरीरिक गतीविधियों को करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम को अपने आप को व अपने परिवार को फिट रखना चाहिए तांकि हम देश को स्वास्थ रख सकें।
इसके पश्चात राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अगली कड़ी मे   श्री तरसेम सिंह कौशल द्वारा मुय अतिथि व अन्य मेहमानों का समान किया गया ।  ।
मुय अतिथि द्वारा दौड़ को हरी झंडी देकर प्रारंभ किया गया इस दौड़ टीम मे नेहरू युवा केंद्र गुरदासपुर  के युवा मंडलों एवं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको की ओर से लगभग 120 प्रतिभागी  थे । जिला में ग्राम स्तर की दौड़ में इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि शिक्षाविद  पर्यावरणविद सामाजिक कार्यकर्ता, खेल से संबंधित महानुभाव प्रशासनिक अधिकारियों में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय व्यक्तियों को शामिल होने की अपील की गई ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles