नई दिल्ली. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कई यूट्यूब चैनल्स (YouTube Channels) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खुफिया एजेंसी के इनपुट के आधार पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 45 यूट्यूब वीडियो (YouTube Videos) को प्रतिबंधित कर दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इंटेलिजेंस एजेंसीज (Intelligance Agencies) के इनपुट के आधार पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनल्स के 45 वीडियो को प्रतिबंधित कर दिया हैा। इन वीडियोज को एक करोड़ 30 लाख से अधिक व्यूवर्स देख चुके हैं।
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इन वीडियो में फर्जी न्यूज (Fake News), एडिट किए गए वीडियो को शेयर किया गया था, जिनका उद्देश्य धार्मिक समुदायों के बीच नफरत को फैलाना था। इन वीडियो में फर्जी दावे किए गए हैं। इसमे दावा किया गया है कि सरकार ने कुछ विशेष समुदायों के सभी धार्मिक अधिकार छीन लिए हैं, कुछ धार्मिक समुदायों को हिंसक धमकी दी जा रही है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस तरह के वीडियो में लोगों में सांप्रदायिक वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की गई है, इससे देश में कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।