9.2 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

राघव चड्ढा ने संसद में उठाया श्री करतारपुर साहिब यात्रा का मुद्दा; बिनां पासपोर्ट दर्शन व फीस खत्म करन की रखी मांग

Parliament Winter Session : नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने शुक्रवार को संसद में श्री करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने इसके लिए श्रद्धालुओं से ली जाने वाली 20 डॉलर की फीस खत्म करने की मांग की। साथ ही, पासपोर्ट के बिना भी दर्शन करने की अनुमति देने और ऑनलाइन प्रोसेस को आसान बनाने की अपील की।
राघव चड्ढा ने कहा कि कुछ साल पहले जब श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोला गया था, तो पूरी दुनिया श्री गुरु नानक देव जी के रंग में रंग गई थी। श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन के लिए हर व्यक्ति वहां जाना चाहता है, लेकिन श्रद्धालुओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पहली समस्या पासपोर्ट की है. आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है। अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है, तो आप श्री करतारपुर साहिब नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस अहम मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के सामने उठाना चाहिए।
दूसरी समस्या यह है कि हर तीर्थयात्री को दर्शन करने जाने के लिए 20 डॉलर यानी करीब 1600 रुपये का शुल्क देना पड़ता है। अगर परिवार के 5 सदस्य हर साल जाना चाहें, तो उन्हें साल के 8 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इस शुल्क वसूली को बंद कर दिया जाए, ताकि श्रद्धालु आराम से श्री करतारपुर साहिब जा सकें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles