फगवाड़ा (शिव कौड़ा) सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव हरबंसपुर में अभिभावकों और अध्यापकों की बैठक हुई।इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल प्रभारी श्रीमती सुमीत कौर और कैंपस मैनेजर कुलवीर सिंह ने बताया कि अभिभावक अध्यापक बैठक के दौरान विद्यार्थियों के अभिभावकों से बातचीत की गई। विद्यालय में अध्ययनरत एवं विद्यालय में शिक्षकों का एक समूह शामिल हुआ इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं भविष्य के बारे में अपने विचार साझा किये तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी श्रीमती सुमित कौर एवं कैम्पस मैनेजर कुलवीर सिंह ने विद्यालय आये छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। श्रीमती प्रियंका कुमारी,श्रीमती ताहिरा,कुमारी अलीसा,श्रीमती सरोज देवी के अलावा,सतनाम सिंह,श्रीमती गुरपिंदर कौर, श्रीमती प्रवीण कुमारी श्रीमती तृप्ता देवी,गौरव सिवान,प्रिंस चहल, पवन मेहमी, विद्यालय एवं विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।