फगवाजा 16 जून (शिव कौड़ा) के.एल. चांद वेलफेयर ट्रस्ट (यू.के) की पंजाब इकाई की ओर से ट्रस्ट की प्रदेश इकाई के संयोजक राजिंदर कुमार बंटी की अगवाई में दो जरूरतमंदों को व्हील चेयरें भेंट की गई हैं। इस दौरान वार्तालाप में राजिन्द्र बंटी ने बताया कि मोहल्ला प्रेमपुरा की गली नंबर 8 निवासी एक जरूरतमंद महिला मधुमेह से पीडि़त है और चल-फिर नहीं सकती। उनके परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक व्हील चेयर भेंट की गई है। इसी प्रकार एक और व्हील चेयर संगतपुर गांव के एक जरूरतमंद युवक को भेंट की गई है। जिनके पारिवारिक सदस्यों ने ट्रस्ट कार्यालय फ्रैंडज कॉलोनी फगवाड़ा में आकर व्हील चेयर प्राप्त की। इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे एडवोकेट एस.के. अग्रवाल, समाज सेवक रमन नेहरा, समाज सेवक जसविन्द्र ढड्डा और ठेकेदार जसविन्द्र सिंह अकालगढ़ ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट के संस्थापक के.एल. चांद के दिशा-निर्देशानुसार राजिन्द्र कुमार बंटी एवं उनकी टीम द्वारा दिव्यांगों सहित जरूरतमंद रोगियों की सेवा में किया जा रहा यह कार्य समाज के लिए एक प्रेरणादायक है। राजिंदर बंटी ने इस प्रोजेक्ट में सहयोग के लिये देश-विदेश में रहने वाले सभी ट्रस्ट सदस्यों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिंगारा राम, कैशियर आशा रानी चुंबर, केल्विन चुंबर, गुरनाम पाल अकालगढ़, विनय कुमार प्रेमपुरा, रिम्मी प्रेमपुरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।