जालंधर, 19 जून ( न्यूज़ हंट ) :
ओलम्पिक खेल़ों में भाग लेने के लिए जाने वाले पंजाब के एथ़लीटों को अपने प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रौशन करने की बात कहते हुए खेल मंत्री, पंजाब राणा गुरमीत सिंह सोढी ने आज वीडियो कान्फ़्रैंस की, जिस दौरान उन्होनें टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने के लिए चुने गए जालंधर के खिलाड़ियों और उनके माता -पिता के साथ विशेष तौर पर बातचीत की।
वीडियो कान्फ़्रैंस दौरान खेल मंत्री ने बताया कि ओलम्पिक्स ,पैरा ओलम्पिक्स में भाग लेने वाले खिलाडियों के खातों में 5-5लाख रुपए डाले गए है ,ताकि वह इस खेल महांकुंभ के लिए अपनी, तैयारी बढिया तरीके से कर सकें और ज़रुरी सामान की ख़रीद कर सकें। इसके इलावा उन्होनें हर ज़िले के डिप्टी कमिश्नऱ को अपने ज़िले के इन खिलाड़ियों के 5-5बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।
पंजाब सरकार की तरफ से खिलाड़ियों के साथ किया वायदा दोहराते हुए उन्होनें कहा कि ओलम्पिक्स में सोने का मैडल जीतने वाले खिलाड़ी को 2.25 करोड़, चाँदी के मैडल विजेता को 1.5 करोड़ और काँस्य मैडल विजेता को 1 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी दी जायेगी।
उन्होनें उम्मीद जताई की कि जालंधर सहित पंजाब के अधिक से अधिक खिलाड़ी मैडल सूची में अपना नाम दर्ज करवाएंगे और हाकी खेल इसमें अग्रणी होगी। उन्ह़ोनें कहा कि पंजाब की नई खेल नीति उभरते खिलाड़ियों के लिए बेहद लाभदायक साबित हुई है और इससे खिलाड़ियों को विदेशी प्रशिक्षकों की निगरानी में आधुनिक सामान के साथ प्रैक्टिस करने का मौका मिल रहा है।
वीडियो कान्फ़्रैंस में ओलम्पिक्स के लिए जालंधर जिले से चुने 6 खिलाड़ियों के माता -पिता मौजूद हुए, जिनमें हाकी के जसक़रन सिंह के पिता ओलम्पिअन रजिन्दर सिंह, मनदीप सिंह के भाई श्री हमिन्दर सिंह, मानप्रीत कौर के माता श्रीमती मनजीत कौर, वरुण कुमार के पिता मियां नंद, हार्दिक सिंह के चाचा श्री गुरदीप सिंह, खेल बैडमिंटन के पैरा ओलम्पिक्स की पलक कोहली के पिता श्री महेश कोहली ने शिरकत की। खिलाड़ियों के माता –पिता ने इस खेल मुकाबले की तैयारी के लिए खिलाड़ियों के खातों में 5-5लाख रुपए देने पर खेल मंत्री का प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। इसके इलावा खेल मंत्री की तरफ से कई खिलाड़ियों के साथ सीधे बातचीत भी की गई।
इस अवसर पर राज कमल चौधरी सचिव स्पोर्टस, डी.पी.एस.खरबन्दा डायरैक्टर स्पोर्टस पंजाब, डी.एस.ओ श्रीमती जसमीत कौर, हरदीप सिंह (पी.सी.एस) जी.ए टू डी.सी. भी मौजूद थे।