सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास विभाग पंजाब के दिशा निर्देशों व जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में सी.डी.पी.ओ. ब्लाक होशियारपुर-1 के आंगनवाड़ी केंद्रों में आज 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पौधारोपण किया गया। सी.डी.पी.ओ मंजू बाला ने गल्र्ज चाइल्ड दिवस की आज क्लोजिंग सैरेमनी के मौके पर लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हर केंद्र में पौधे लगाकर हमें यह साबित करना है कि हम अपनी बच्चियों को भी इन्हीं पौधों की तरह पालेंगे।
सी.डी.पी.ओ ने बताया कि पूरे सप्ताह भर समागम किए गए, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया व बच्चों की रक्षा संबंधी सैमीनार लगाकर लोगों खासकर महिलाओं को जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि नवजन्मी बच्चियों की लोहड़ी डालकर लिंग अनुपात में सुधार लाना इस जागरुकता सप्ताह का मुख्य उद्देश्य था। इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के जागरुकता स्टीकर भी लगाए गए व लड़कियों को खेल के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया गया और आम लोगों को पी.एन.डी.टी एक्ट के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने लड़कियों को अच्छी सेहत व अच्छी खुराक लेने के लिए प्रेरित किया ताकि लड़कियां समाज में अच्छा मुकाम हासिल कर सकें।