होशियारपुर, 04 दिसंबर (न्यूज़ हंट)- डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार के अंतर्गत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से रिलायंस के स्टोरों में बतौर सिक्योरिटीि गार्ड के 70 खाली पदों के लिए बालाजी सिक्योरिटी सर्विसेज के माध्यम से भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुने गए उम्मीदवारों को जालंधर, लुधियाना, रोपड़ व मोहाली जिलों में रिलायंस के अलग-अलग स्टोरों में तैनात किया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कंपनी की ओर से इस पोस्ट के लिए नौ से बारह घंटे की ड्यूटी के लिए 16 हजार रुपए से 23 हजार रुपए मासिक वेतन के साथ-साथ पी.एफ व ई.एस.आई की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी की ओर से नि:शुल्क यूनिफार्म किट भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहवान बारहवीं पास उम्मीदवार(केवल लडक़े) जिनकी आयु 22 वर्ष से 37 वर्ष व पूर्व सैनिक अधिकतम आयु 45 वर्ष, कद कम से कम 5 फुट 6 इंच हो, अपना बारहवीं पास सर्टिफिकेट, आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो लेकर 6 दिसंबर दिन सोमवार को सुबह 10 बजे जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो, एम.एस.डी.सी. बिल्डिंग, पहली मंजिल, सरकारी आई.टी.आई. कांप्लेक्स, जालंधर रोड में इंटरव्यू के लिए पहुंचे।