Russian School Firing: यूक्रेन युद्ध के बीच सोमवार को मास्को से 970 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित इजेव्स्क शहर के एक स्कूल में अंधाधुध फायरिग कर 7 बच्चों समेत 13 लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि 21 लोग घायल हैं। हालांकि नाजियों के प्रतीक चिह्न ‘सर्किल में लाल स्वास्तिक’ छपी काली टी-शर्ट पहने हमलावर ने भी आत्महत्या कर ली। हमलावर की पहचान और घटना का उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
तास न्यूज एजेंसी के अनुसार मध्य रूस के उदमुर्तिया क्षेत्र की इस घटना को लेकर गठित जांच समित ने एक शार्ट वीडियो जारी किया है जिसमें स्कूल की कक्षा में फर्नीचर और पेपर बिखरे हुए हैं और फर्श पर काला कपड़ा पहने मृत हमलावर पड़ा है। कमेटी ने बताया कि घटना में मारे गए छह वयस्कों में शिक्षक और सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। कुल 21 लोग घायल हुए हैं जिसमें 14 बच्चे हैं। न्यूज एजेंसी ने बताया कि हमलावर दो पिस्टल और गोला बारूद से लैस था। एजेंसी के अनुसार, उदमुर्तिया के गवर्नर अलेक्जेंडर ब्रेचालोव ने बताया कि स्कूल में एक से 11 तक की पढ़ाई होती थी। घटना के बाद स्कूल को खाली करा लिया गया।