होशियारपुर 16 जनवरी (न्यूज़ हंट)- वार्ड 20 से बसपा की टिकट से चुनाव लड़ चुके एवं श्री गुरु रविदास सभा के प्रधान लखवीर सिंह अपने साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान उनके साथ कोषाध्यक्ष लखविंदर कुमार, चमन लाल, गुरनाम सिंह, सुरिंदर कुमार एवं पावर काम से सेवानिवृत्त लाइनमैन राजिंदर कुमार ने भी कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर लखवीर सिंह ने कहा कि विधायक अरोड़ा एवं कांग्रेस की विकास की नीतियों से वह बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के विकास के लिए जो कार्य श्री अरोड़ा द्वारा करवाए गए हैं वह स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे तथा इस बार भी श्री अरोड़ा भारी मतों से विजयी होंगे। कांग्रेस में लखवीर सिंह व अन्य साथियों का स्वागत करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि वह विकास की नीतियों पर काम करते हैं तथा बिना भेदभाव कार्य करवाना ही उनकी प्राथमिकता रहा है। इस मौके पर पार्षद जसवंत राय काला, परमजीत सिंह टिम्मा, जतिंदर कुमार एवं पलविंदर सिंह आदि मौजूद थे।