फगवाड़ा 2 अगस्त (शिव कौड़ा) लायंस इंटरनैशनल 321-डी की इलेवन स्टार स्पेशल स्टेटस मॉडल लायंस क्लब फगवाड़ा विश्वास द्वारा गांव जमालपुर के सरकारी मिडल और प्राईमरी स्कूल में पौधारोपण किया गया। इसके अलावा स्थानीय खेड़ा रोड पर रेलवे स्टेशन साईड पर भी 100 पौधे रोपे गये। क्लब अध्यक्ष लायन इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित समागम के दौरान क्लब सदस्यों के साथ स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने भी पौधारोपण में उत्साह सहित भाग लिया। क्लब सचिव लायन सुशील शर्मा ने बताया कि दोनों स्कूलों में लगभग 250 पौधे लगाये गये हैं। इस दौरान स्कूलों की तरफ से इन लगाये गए पौधों की परवरिश करने का वचन भी दिया गया। उन्होंने इस प्रोजैक्ट के डायरैक्टर लायन हरविन्द्र सिंह का भी आभार जताया और कहा कि बड़े पैमाने पर हो रहे पौधारोपण तथा पर्यावरण सुरक्षा के प्रयासों का सार्थक पक्ष यह है कि अब स्कूली बच्चों में भी पर्यावरण सुरक्षा को लेकर काफी अवेयरनैस आ चुकी है। क्लब प्रधान लायन इन्द्रजीत सिंह के अनुसार उनकी क्लब की तरफ से पिछला एक महीना पर्यावरण को सुरक्षित किया गया है। क्लब सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि न केवल पौधारोपण बल्कि उनकी संस्था जल संरक्षण, प्लास्टिक पदार्थों का उपयोग न करने सहित पर्यावरण और प्राकृतिक ोतों की सुरक्षा को लेकर भविष्य में भी अभियान जारी रखेगी। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष लायन बलविन्द्र सिंह, रवि मंगल, सुखजीत समरा, प्रदीप सिंह, जीवन सौंधी, लायन चेतन लेखी के अलावा दोंनों स्कूलों का स्टाप और विद्यार्थी उपस्थित थे।