न्यूज हंट. लुधियाना : यहां एक धार्मिक समारोह के दौरान पंजाबी गायक जी खान (G Khan) की तरफ से गाए गाने के बाद उसे माफी देने पर हिंदू संगठन (Hindu Organisation) ही आमने सामने हो गए। बताया जा रहा है कि शिव सेना पंजाब की तरफ से गायक काे रविवार काे माफी देने के लिए संगला वाले शिवाला मंदिर बुलाया गया था। उसने मंदिर के प्रबंधक महंत नारायण पुरी के समक्ष सभी हिंदुओं से इस पर माफी भी मांग ली थी। मगर बाद में बाहर हिंदुओं का एक और गुट आकर जमा होने लगा। जैसे ही जी खान वहां से जाने के लिए गाड़ी में बैठा तो उसका विरोध शुरू हो गया। वहां पर उसके साथ धक्कामुक्की करने का भी प्रयास हुआ। बाद में शिवसेना पंजाब के कुछ नेताओं और दूसरे हिंदू संगठनाें के लोग आपस में उलझे हैं और एक दूसरे पर पत्थर भी चलाए गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए जिसके बाद पुलिस बल को तैनात किया गया। दोनों तरफ के नेताओं को समझाने का प्रयास किया गया। खबर लिखे जाने तक एसीपी रमनदीप सिंह भुल्लर समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर तैनात थी।