लुधियाना 10 अगस्त ( न्यूज़ हंट )- यहां मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास को गोली मार दी। पड़ोसियों ने दोनों को दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार जसविंदर सिंह पत्नी जसप्रीत कौर के साथ पटेल नगर में रहता था। सोमवार की रात किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद मंगलवार सुबह छह बजे उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी। फिर उसने प्रताप नगर जाकर अपनी सास वंदना को गोली मार दी।
गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने जसप्रीत को अस्पताल में भर्ती कराया। जिस स्थान पर सास को गोली लगी थी, उसके पास गश्त कर रहे पुलिस ने गोलियों की आवाज सुनकर वंदना को अस्पताल पहुंचाया।
हैबोवाल थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी फरार है। पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी ने अपने लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया था या नहीं। उन्होंने कहा कि घायलों के होश में आने के बाद ही इन घटनाओं का पता चल सकेगा। आरोपी एक कॉलेज में पूर्व लेक्चरर बताया जाता है, जो इस समय बेरोजगार था।