न्यूज हंट. जालंधर : रविंदर सोनू बाउंसर उर्फ सोनू रुड़का के हत्या आरोपी गुरमीत सिंह औलख के खिलाफ पर केस दर्ज कर लिया गया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। गुरमीत सिंह औलख की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। सोनू रुड़का की गोली लगने से मौत होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई के साथ उसकी तस्वीरें वायरल हो गई। लॉरेंस नाम के फेसबुक पेज पर बदला लेने की बात कही गई है। लॉरेंस बिश्नोई की फेसबुक पोस्ट पर सोनू और बिश्नोई की फोटो डालकर नीचे लिखा गया है कि भाई जल्दी ही बदला लिया जाएगा।
सोनू के गहरे संबंध लॉरेंस बिश्नोई के साथ रहे हैं। पुलिस ने बाउंसर सोनू के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। गुरमीत सिंह औलख टैक्सी यूनियन का प्रधान भी है और घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गई है। सोनू रुड़का पहले भी कई बार जेल जा चुका है, जहां उसके संपर्क गैंगस्टरों से थे। देहात पुलिस ने करीब एक साल पहले सोनू रुड़का को साथी के साथ पकड़ा था, तब भी उसके पास से पिस्तौल मिली थी। गोलीकांड की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ली है।