32.2 C
Jalandhar
Sunday, May 19, 2024

*लोकसभा चुनाव में पंजाब में भी कमल खिलेगा ः डॉ. सुभाष शर्मा*

रोपड़ विधानसभा के बूथ सम्मेलन को किया संबोधित*

चंडीगढ़ ( 7 अप्रैल ) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर विधानसभा में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रोपड़ विधानसभा के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में जो ऐतिहासिक विकास और जनकल्याण के कार्य किए हैं, उन्हें देखते हुए पूरे देश में मोदी जी की प्रबल लहर है। इससे पंजाब भी अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब के हर गांव, कस्बे और शहर में इस समय यही बात हो रही है कि पंजाब को अगर कोई इस संकट से निकाल सकता है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। उन्हें पूरा विश्वास है कि पंजाब में भी बीजेपी जीत का परचम फहराएगी और राज्य में कमल खिलेगा। नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को बूथ अध्यक्षों से अवगत करवाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना। देश में करोड़ों रोजगार के नए अवसर पैदा हुए। नरेंद्र मोदी की सरकार देश के किसानों, मजदूरों, महिलाओं समेत सभी का हित साधने वाली सरकार है। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा दूसरी पारी में धारा 370 को हटाना तथा अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करना जैसे ऐतिहासिक काम हुए है तथा आज देश की जनता मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रही है । 

उन्होंने मोदी सरकार की विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का रुतबा पूरी दुनिया में बड़ा है। आज विश्व में हर एक समस्या के समाधान के लिए वैश्विक नेता मोदी जी की ओर देखते हैं जो बताता है कि भारत की ताकत कितनी बढ़ी है। उन्होंने विशेष रूप से पंजाब का जिक्र करते हुए कहा कि करतारपुर साहिब का कॉरीडोर बनना, श्री गुरु नानक देव जी के 500वें प्रकाश पर्व को पूरे विश्वभर में मनाना, छोटे साहिबजादों के वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाना, 1984 दंगो के दोषियों को सजा देना जैसे अनेकों काम हुए है जिससे पंजाब के लोग नरेंद्र मोदी सरकार से खुश हैं।

उन्होंने पंजाब के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों की सराहना करते हुए कहा कि अमृतसर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बठिंडा में एम्स, संगरूर और फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर बनना तथा सड़कों और फ्लाइओवर का जिस तरह का जाल बिछा है, उसे पंजाब के लोग भी विकास की गति को देख रहे है। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पंजाब के लोगों से छल किया गया, उन्हें धोखा दिया और झूठे वादे किए उसका परिणाम यह है कि आज लोग आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने के मूड में हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों को आह्वान किया कि वो अगले दो महीने तक मोदी सरकार के कामों को घर-घर तक लेकर जाएं। जनसंपर्क अभियान को और तेज करें ताकि भारी बहुमत में तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन सकें। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री परमिंद्र बरार, पूर्व विधायक अविनाश चंद्र , प्रदेश सचिव भानु प्रताप , ज़िला अध्यक्ष अजयबीर ललपुरा , लोकसभा संयोजक सुखमिंद्र सिंह गोल्डी ने भी संबोधित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles