होशियारपुर 19 सितंबर (न्यूज़ हंट )- भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समाज को पेश आने वाली सभी समस्याओं का बारीकी से अध्ययन किया है। उन्होने सवच्छ भारत मुहिम से ले कर पर्यावरण की सुरक्षा तक की चिन्ता प्रधानमंत्री रहते हुए की है। इस लिए आज उन के 71वें जन्म दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा ने 71 पौधे लगा कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया है। है। उपरोक्त शब्द भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71वें जन्म दिवस पर स्थानीय श्री गुरू तेग बहादुर पार्क , नारायण मगर में 71 पौधे लगाने के अवसर पर कहे।
नीति तलवाड़ ने कहा कि हम अपनी आने वाली पीढिय़ों को धन दौलत, पैसा, जमीन जायदाद आदि चाहे जितनी भी दे जाएं, पर अगर उन को साँस लेे के लिए सवच्छ वातावरण न दे पाएं, तो हमारा जीवन बेकार है। उन्होने कहा कि कुदरत की अनमोल देन पर्यावरण को संभाल कर रखना हम सभी का कर्तव्य बनता है।
नीति तलवाड़ ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद इंसान के जीवन के साथ जुड़ी हर एक समस्या का समाधान करने के लिए कार्यकरम दिए हैं, उन में सवच्छ भारत एवं पर्यावरण संरक्षण हमारी आने वाली पीढिय़ों के साथ जुड़ा है, इस लिए हम सभी को भी संकल्प लेना चाहिए कि अपने हर खुशी के दिवस पर कम से कम एक पौधा लगा कर उसे पालने का कर्तव्य भी निभाएं।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने औषधीय एवं आर्युवैदिक पौधे लगाए एवं उन्हे पालने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर रजनी तलवाड़, अंजना शर्मा, नीतू तलवाड़, ऊषा किरण सूद, प्रिया सैनी, शिवानी तलवाड़, रितिका, कुलदीप कौर व अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी।