मरवाही, बिलासपुर। गौरेला – पेंड्रा- मरवाही स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती महाविद्यालय में विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा इंटरप्रेनरशिप स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत शिक्षोदय एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन रायपुर के तत्वावधान में छात्र छात्राओं को लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम रोजगार की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की सचिव संध्या चंद्रसेन ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को लोन संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार छात्र छात्राएं आने वाले समय में लोन लेकर व्यापार की शुरुआत कर स्वयं आत्मनिर्भर बन सकते हैं। संन्ध्या ने कहा की छात्र छात्राओं को मध्यम,लघु एवं सूक्ष्म उद्योग के लिए विद्यार्थी उद्यम पंजीयन करा सकते हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी इसमें पंजीयन कराकर लोन लेकर स्वरोजगार कर सकते हैं। संध्या ने कहा कि विद्यार्थी ही कल का भविष्य हैं। वे स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य लोक सिंह, उप प्राचार्य एवं शिक्षक के साथ ही विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्था की मनीषा सैमुअल, दीप जोशी, अभिषेक जोशी उपस्थित थे।