जालंधर, 13 जनवरी (न्यूज़ हंट)-डिप्टी कमिश्नर आबकारी जालंधर ज़ोन जसकरन सिंह बराड़ ने ज़िले के शराब के ठेको को निर्देश दिए है कि चुनाव प्रक्रिया दौरान भारतीय चुनाव आयोग के आदेशों की सख़्ती के साथ पालना की जाये, अन्यथा उल्लंघन करने पर बनती कार्यवाही की जायेगी।
डिप्टी कमिशनर आबकारी जसकरन सिंह बराड़ ने बताया कि आदर्श चुनाव संहिता लागू होने से तुरंत बाद जालंधर ज़ोन में पड़ते सभी जिलों में आबकारी और कर आधिकारियों के नेतृत्व में 48 इनफोरसमैंट टीमें गठित की गई है,जिससे क्षेत्र में शक्की गतिविधियों पर तीखी नज़र रखी जा सके। इसके इलावा दूसरे राज्य से शराब की तस्करी को रोकने के लिए विशेष चौकसी के अंतर्गत 14 नोडल अधिकारी भी तैनात किये गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि डिप्टी कमिशनर जालंधर घनश्याम थोरी की तरफ से शराब विक्रेताओं और व्यापारियों के साथ बैठक करके उनको पहले ही दिशा- निर्देशों के बारे में अवगत करवाया जा चुका है।उन्होंने कहा कि शराब विक्रेताओं और व्यापारियों को उक्त आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए गए है नहीं तो बनती कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि आबकारी टीम की तरफ से जालंधर रेंज -2में पड़ते होटलों, रैस्टोरैंटें और बार आदि की चैकिंग की जा रही है। टीम की तरफ से हाल ही में अमृतसर के तीन और जालंधर के एक रैस्टोरैंट /बार में से अन -अधिकारित शराब ज़ब्त करके आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
ज़िक्रयोग्य है कि आबकारी टीमो की तरफ से दिसंबर महीने में जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर और होशियारपुर में भारी मात्रा में लाहन निर्यात करके नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि दिसंबर में 1939042 किलो लाहन, 3694.93 लीटर नाजायज शराब और 11480 लीटर समग्गल की शराब पकड़ी गई है।