होशियारपुर 21 फरवरी (न्यूज़ हंट)- विधान सभा के मद्देनजर चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार एवं पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार हेतु लोगों की दीवारों, पब्लिक प्रापर्टी पर अपने पोस्टर, बैनर व झंडे लगाए थे, जिन का कार्य अब पूरा हो चुका है। इस लिए सभी उम्मीदवारों को एक अच्छे नागरिक होने का सबूत देते हुए और शहर की सुंदरता को ध्यान में रखते हुए यह सारी प्रचार सामग्री अब समेटनी चाहिए। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने अपने कार्यालय से प्रैस के नाम जारी व्यक्तवय में कहे।
तलवाड़ ने कहा कि लोगों के समक्ष बड़े बड़े वायदे चुनाव के दौरान सभी उम्मीदवारों ने किए हैं और उन वायदों में शहर की सुंदरता भी एक प्रमुख मुद्दा रहा है। अब सभी उम्मीदवार चुनाव के नतीजों से पहले अपने इस वायदे को पूरा कर शहर वासियों को यकीन दिलवाएं कि उन की कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं है।
तलवाड़ ने कहा कि बहुत से उम्मीदवारों को झंडे बिजली के खंभों एवं पेड़ों आदि पर लगे हुए हैं, जो कि नीचे गिर कर लोगों के पांवों में आ रहे हैं। उन्होने कहा कि पार्टी को अपनी माँ बताने वाले उम्मीदवार पार्टी के झंडे का अपमान होता कैसे देख सकते हैं। इस लिए उन्हे यह झंडे उतार कर पार्टी का सम्मान भी बनाए रखना चाहिए।
तलवाड़ ने कहा कि अगर 10 मार्च तक यह लोग अपनी चुनावी सामग्री नहां उतारते, तो हम खुद समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से यह कार्य प्रारंभ करेंगे।