होशियारपुर, 19 अगस्तः कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर डा. अमनदीप कौर ने बताया कि जैसे सफाई में ही भलाई के अभियान का आगाज पंजाब सरकार की ओर से किया गया है। इस कड़ी के अंतर्गत नगर नगर की सीमा के अंदर आते अलग-अलग कूड़े के सेकेंडरी प्वाईंटों को युद्ध स्कर पर खाली करवा दिया गया है, जिसके अनुसार वैट वेस्ट को सीधे ही एम.आर.एफ शेडों पर बनाई गई पिटों पर डाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कूड़े में से निकले प्लास्टिक लिफाफों की बेलिगं साथ ही साथ करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कूड़े के डंप जो खाली करवाई गए हैं, उन डंपों पर भविष्य में कूड़ा नगर निगम व आम जनता की ओर से न फेंका जाए। इस लिए इन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत एक योजना तैयार की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत इन स्थानों पर पौधारोपण कर आम जनता के लिए बैठने के लिए बैंच लगवाने का प्रस्ताव है।
कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि इन स्थानों के सौंदर्यीकरण के बाद आम जनता को जागरुक किया जाएगा वे इन स्थानों पर बिल्कुल भी कूड़ा न फेंके व उनको अपील की जाएगी कि वे स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनकर अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने व वातावरण को बचाने के लिए सफाई सेवकों को घर से ही गीला व सूखा कूड़ा अलग-अळग दें ताकि इस कूड़े को किसी भी डंप न फेंका जाए और यह कूड़ा सीधे तौर पर गाड़ियों के माध्यम से एम.आर.शैडों पर चला जाए।