शिमला, 08 सितंबर ( न्यूज़ हंट )- शिमला जिले के रामपुर अनुमंडल में ज्योरी के आगे कल सुबह भूस्खलन के बाद अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 5 को करीब 33 घंटे बाद यातायात के लिए बहाल कर दिया गया.
किन्नौर की तरफ बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए थे और चार-पांच किलोमीटर तक जाम लगा रहा। वैकल्पिक मार्ग के अभाव में बड़ी संख्या में वाहन फंसे होने के कारण राजमार्ग को किन्नौर की ओर से एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया है। रामपुर के एसडीएम यादवेंद्र पाल ने कहा कि जहां यात्रियों ने पैदल ही रास्ता पार किया, वहीं एहतियात के तौर पर आज रात वाहनों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।