10.4 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

शिवसेना ने बद्तर यातायात व्यवस्था पर उठाए सवाल ।

फोटो खींचने, चालान टारगेट पूरा करने में व्यस्त रहते यातायात कर्मियों :- साहनी 

पीक आवर्स में  सेवाएं देने की पेशकश

जम्मू :- शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने जम्मू की बद्तर हो चुकी यातायात व्यवस्था पर चिंता जताते हुए, सड़कों पर तैनात यातायात कर्मियों को चालान टारगेट पूरा करने से ध्यान हटा , यातायात सुधार पर ध्यान देने की अपील की है ।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि जम्मू शहर की हर मुख्य सड़क , चौराहे पर दिनभर जाम देखने को मिलता है।‌सडकों पर तैनात यातायात कर्मी सड़कों से निरादर और मात्र  चालान  टारगेट पूरा करने में व्यस्त  देखें जाते हैं।‌ वीआईपी मूवमेंट पर जरूर कुछ समय के लिए हरकत में  दिखाई देते हैं।

साहनी ने कहा कि नियमों का उलंघन करने वालों के चलान‌ काटने को लेकर उन्हें कोई एतराज़ नहीं है मगर जिन सड़कों पर जाम रहता है वहां तैनात यातायात कर्मियों पर  जुर्माने और कार्यवाही का प्रवधान हो। साहनी ने कहा कि मैटाडोरों में ओवर लोडिंग का सिलसिला बिना किसी कार्यवाही के जारी है, जम्मू शहर के निर्धारित बस स्टाप शोपीस बन चुके हैं। शिवसेना ने यातायात के उच्चाधिकारियों से सड़कों पर यातायात कर्मियों की तैनाती बढाने , यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील की है।‌ इसके साथ ही साहनी ने कहा कि पीक आवर्स से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उनके शिव सैनिक वालंटियर्स अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles