चंडीगढ़ : न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति रजनी खोसला ने मोनिका मसीह को चंडीगढ़ वार्ड नं.35 का इंचार्ज व गरिमा हंस को वार्ड नं.33 का इंचार्ज नियुक्त किया | उन्होंने कहा कि मोनिका मसीह व गरिमा हंस पढ़ी – लिखी, ईमानदार व जुझारू महिला हैं जो अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएंगी उनका धार्मिक व सामाजिक दायरा काफ़ी बड़ा है मोनिका मसीह ने कहा कि पार्टी द्वारा दिये गये कार्य को व पूरी निष्ठा और लगन से पूरा करेंगी और पार्टी को सत्ता में लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी | तो दूसरी ओर वार्ड नं.33 इंचार्ज गरिमा ने कहा कि पार्टी को जन आधार बड़ा करने की जरूरत है जिसके लिए हम अपने क्षेत्र में पार्टी अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा जी की अनुमति से सदस्य अभियान जल्द शुरू करेंगे ताकि शहर के लोग पार्टी की विचारधारा से परिचित हो सकें एवंम “न्यू कांग्रेस पार्टी” की सदस्य्ता लेकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाकर जन आंदोलन की आवाज़ बने |