18.5 C
Jalandhar
Tuesday, December 3, 2024

श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योगका बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा

हमारे बच्चों को रोजगार के लिए घर छोडऩे की नौबत नहीं आने दूंगा : डा. सुभाष शर्मा

गऊशालाओं की संभाल के लिए अहम कदम उठाऊंगा : डा. सुभाष शर्मा

भाजपा प्रत्याशी द्वारा बलाचौर, पोजेवाल, मालेवाल और काठगढ़ में तूफानी चुनावी दौरे

बलाचौर: श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने आज बलाचौर में चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया। संबोधन के दौरान डा. सुभाष शर्मा ने श्री आनंदपुर साहिब हलके का सबसे अहम मुद्दा उठाते हुए कहा कि कॉटन उद्योग में काम करने के लिए हमारे हलके के सैकड़ों युवा नौकरी के लिए महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में जाते है। छोटी उम्र में घर से दूर जाने के कारण युवाओं और उनके परिवारों दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। डा. शर्मा ने रविवार को जनता से वादा किया कि अगर उन्हें श्री आनंदपुर साहिब कि पवित्र धरती कि सेवा करने का मौका मिला तो वह यहां पर कॉटन उद्योग से जुड़ा एक बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आएंगे ताकि यहां के युवाओं को अपने घर के पास ही रोजगार मिल सके। इसके लिए श्री आनंदपुर साहिब से लेकर दिल्ली तक जितने चक्कर लगाने पड़ेंगे वह लगाएंगे लेकिन प्रोजेक्ट अवश्य इस हलके में लाया जाएगा। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि सिर्फ प्रोजेक्ट ही नहीं मोदी सरकार से यहां पर कौशल केंद्र स्थापित करने का भी आग्रह करूँगा ताकि युवाओं को कॉटन इंडस्ट्री से जुड़ी हर तकनीक का ज्ञान हो। जब हमारे युवाओं को तकनीक का ज्ञान होगा तो वह एक तो अच्छा वेतन हासिल कर पाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो स्किल्ड युवा अपना लघु या मध्यम उद्योग भी स्थापित कर पाएंगे। 

डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब की मान सरकार द्वारा वित्तीय सहायता नहीं देने के कारण श्री आनदंपुर साहिब में गौशालाओं की संभाल ठीक तरह से नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में गऊ को माता का दर्जा दिया गया है । गौ संरक्षण और गौशालाओं में पर्याप्त सुविधाओं बिजली, शैड, तूड़ी, चारा आदि का होना बहुत जरूरी है। डा.शर्मा ने कहा सांसद बनने के बाद अपने सांसद कोष से हर साल बड़ी राशि गौशालाओं के संभाल के लिए जारी करूँगा। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है जिसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि  गौ संरक्षण से किसानों को भी फायदा होगा।

भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने आज पोजेवाल,मालेवाल,काठगढ़,बेगोवाल आदि में तूफानी चुनावी दौरे किये जिसमे स्थानीय लोगों का मोदी के लिए समर्थन साफ़ दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के समर्थक और नेता भी मौजूद थे। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles