श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व को समर्पित पर आज शहर में बहुत ही उत्साह व श्रद्धाभाव से नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान सैशन चौक में कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने जहां लंगर लगाकर पुष्प वर्षा के साथ नगर कीर्तन का स्वागत किया वहीं नगर कीर्तन में शामिल होते हुए गुरु चरणों में हाजिरी भी लगाई। उन्होंने संगतों को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरु जी ने हमेशा मानवता, सामाजिक समरसता व मानववादी विचारधाराओं की शिक्षा देते हुए भाईचारे का संदेश दिया है। इस दौरान उनके जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन कर्मजीत कौर, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गुरु रविदास जी ने एक ऐसे आदर्श समाज की अवधारणा रखी, जहां कोई भी किसी भी प्रकार की पीड़ा से न गुजरे। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान जी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाओं और दर्शन पर आधारित समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी के आदर्शों को अपनाने की जरु रत है, क्योंकि उन्होंने बिना भेदभाव के भाईचारे का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार महान गुरुओं, संतों व महापुरुषों की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार के लिए वचनबद्ध है, जो कि समूची मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं।