9.3 C
Jalandhar
Sunday, December 22, 2024

सब-इंस्पेक्टर के बेटे ने दिवाली वाली रात फंदा लगा दी जान, सुसाइड नोट में गुरप्रीत ने पत्नी व मां से मांगी माफी

न्यूज हंट. लुधियाना : दिवाली वाली रात टिब्बा रोड के गरेवाल कालोनी में सब-इंस्पेक्टर के बेटे ने घर में ही फंदा लगाकर जान दे दी। आरोप है कि वह पत्नी और उसके परिवार की प्रताड़ना से परेशान था। मृतक युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। घटना का पता उस समय चला जब गुरप्रीत की मां कमरे में गई तो अंदर शव नीचे था और चुन्नी पंखे से लटक रही थी। उनके चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना टिब्बा पुलिस ने इस मामले में एक सुसाइड नोट लिखा मिला है। जिसमें गुरप्रीत ने अपनी पत्नी हरमन कौर व मां से माफी मांगी है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
परिवार वालों ने लगाए आरोप, सुसाइड नोट में मांगी माफी
सुसाइड नोट में गुरप्रीत ने लिखा कि आज तक मैंने जो कुछ किया उसके लिए मुझे माफ कर दें। मुझे खुद को नहीं पता कि मैं ऐसा क्यों हो गया हूं। मेरे दिल में बहुत सी बातें हैं जो मैं किसी से कर नहीं सकता। मैंने आज तक किसी का बुरा नहीं किया। हां गुस्से वाला हूं, ये मानता हूं। मुझे माफ कर दें। बस एक बार हरमन से कह देना कि मेरे मरने पर आ जाए। मैं उसे बहुत प्यार करता हूं। मैं हरमन और मां से माफी मांगता हूं। उसने लिखा कि माफ कर देना, मां तेरा बेटा सही नहीं निकला। मैं सभी से प्यार करता हूं, बस हरमन को बुला लेना। गुरप्रीत के भाई सिमरन ने बताया कि शादी के 15 दिन बाद ही भाभी ने घर में कलह करना शुरू कर दिया था। हरमन को कनाडा भेजने के लिए उन लोगों ने 25 लाख रुपये लगाए। मगर जैसे ही कनाडा का वीजा आया, उसी दिन से हरमन के हाव-भाव बदल गए। बात यहां तक बढ़ गई थी कि उसके परिवार के सदस्य घर आकर मारपीट करने लगे थे। हरमन ने गुरप्रीत को यह तक बोल दिया था कि वह उसे कनाडा बुलाकर तलाक दे देगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles