30.8 C
Jalandhar
Tuesday, May 20, 2025

सभी पत्रकारों ने साथी पत्रकार सुनील लाखा व उनके परिजनों पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की.

होशियारपुर,  ( शरमिदर सिंह )-  पत्रकार साथी सुनील लक्खा जो आज तक देश के सबसे बड़े चैनल पर लंबे समय से रिपोर्टिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पत्रकारों में काफी विरोध है. इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार सरब श्री विनोद कोसल, बलजिंदर पाल सिंह, रमन वर्मा, सरमिंदर सिंह, दीपक अग्निहोत्री, सतपाल रतन, सतनाम सिंह, पंडित सुरेश सरमा, सुखदेव सिंह उड़ापर, तरसेम दीवाना, बलजीत सिंह बलवीर सैनी, गुरविंदर पलाहा, अमरेंद्र मिश्रा, नरेंद्र मोहन, विकास सूद, कुलवरन, नटवर लाल, दलजीत अजनोहा, अमरीक सिंह, तखत सिंह, पंडित राकेश शर्मा, अमरीक कुमार, रविंदर राजोवालिया, रजनीश बेदी, किरपाल सिंह, सतीश जोरा, हरजाप सिंह, विनोद कुमार, जसपाल कंठ। , सुखविंदर हीरा, सतीश कुमार, दलविंदर कुमार, धर्मचंद, जस्सी, कमल वर्मा, संजीव कुमार, इंद्रजीत वर्मा आदि ने कड़े शब्दों में निंदा की है और पुलिस प्रशासन का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है कि पुलिस ने जानलेवा हमला होते देख आरोपियों से निपटा और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा की है पत्रकारों के एक समूह ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले में दिए गए आदेशों की भी जांच की जाए और पत्रकारों पर हमला करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया जाए। जिससे पत्रकारों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,300SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles